दो लाख श्रद्धालुओं ने किये मां के दर्शन

चतरा. तीन दिवसीय इटखोरी महोत्सव के दौरान करीब दो लाख लोगों ने मां भद्रकाली की पूजा-अर्चना की. जिले भर के श्रद्धालु इटखोरी पहुंचे. तीन दिनों तक मंदिर परिसर भक्तों से गुलजार रहा़ खास कर महिला श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गयी़ चतरा के अलावा हजारीबाग, रामगढ़, कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद, बोकारो, रांची, बिहार के गया, औरंगाबाद, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 4:03 PM

चतरा. तीन दिवसीय इटखोरी महोत्सव के दौरान करीब दो लाख लोगों ने मां भद्रकाली की पूजा-अर्चना की. जिले भर के श्रद्धालु इटखोरी पहुंचे. तीन दिनों तक मंदिर परिसर भक्तों से गुलजार रहा़ खास कर महिला श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गयी़ चतरा के अलावा हजारीबाग, रामगढ़, कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद, बोकारो, रांची, बिहार के गया, औरंगाबाद, जहानाबाद आदि जगह से श्रद्धालु पहुंचे. सोशल मीडिया पर छाया रहा महोत्सव इटखोरी महोत्सव फेसबुक व नेट पर भी छाया रहा़ हजारों लोगों ने फेसबुक के माध्यम से महोत्सव को शेयर किया़ देश-विदेश के पर्यटक भी नेट पर इटखोरी महोत्सव के बारे में लिख रहे थे.वीआइपी की सुरक्षा में लगे रहे जवान महोत्सव में आने-जाने वाले मंत्री, सांसद, विधायक व अधिकारियों की सुरक्षा में जवान मुस्तैद दिखे़ एसपी सुरेंद्र कुमार झा खुद सुरक्षा व्यवस्था का कमान संभाले हुए थे़

Next Article

Exit mobile version