10वीं के विद्यार्थियों को विदाई दी गयी

चतरा. गॉर्ड फ्रे स्कूल में शनिवार को समारोह आयोजित कर दशम के छात्र-छात्राओं को विदाई दी गयी़ इस मौके पर कक्षा नवम की छात्राओं ने स्वागत गीत पेश किया. इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने ग्रुप डांस, मोनो डांस, ग्रुप सांग व भाषण प्रस्तुत किया़ मौके पर विद्यालय के निदेशक नीरज कुमार व प्राचार्या सुनीता सहाय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 6:03 PM

चतरा. गॉर्ड फ्रे स्कूल में शनिवार को समारोह आयोजित कर दशम के छात्र-छात्राओं को विदाई दी गयी़ इस मौके पर कक्षा नवम की छात्राओं ने स्वागत गीत पेश किया. इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने ग्रुप डांस, मोनो डांस, ग्रुप सांग व भाषण प्रस्तुत किया़ मौके पर विद्यालय के निदेशक नीरज कुमार व प्राचार्या सुनीता सहाय ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की़ मंच संचालन छात्रा शिवानी जायसवाल व अमृत प्रिया ने किया़

Next Article

Exit mobile version