घर में लगी आग, 50 हजार का नुकसान
हंटरगंज. प्रखंड के खूंटी केवाल गांव में शुक्रवार की रात चमरी यादव के घर में आग लग जाने से लगभग 50 हजार का नुकसान हो गया़ चार बकरी भी झुलस गयी़ इसके अलावा घर में रखे अनाज व अन्य सामान भी जल गये. आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल पाया है़ चमारी ने बीडीओ […]
हंटरगंज. प्रखंड के खूंटी केवाल गांव में शुक्रवार की रात चमरी यादव के घर में आग लग जाने से लगभग 50 हजार का नुकसान हो गया़ चार बकरी भी झुलस गयी़ इसके अलावा घर में रखे अनाज व अन्य सामान भी जल गये. आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल पाया है़ चमारी ने बीडीओ को आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है.