मजदूरों को रोजगार से जोड़ें

चतरा : राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को विकास भवन के सभाकक्ष में किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन उपायुक्त, जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया. कार्यशाला में उपायुक्त हंसराज सिंह ने कहा कि मनरेगा का उद्देश्य अधिक से अधिक मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराना है. इस योजना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2013 2:48 AM

चतरा : राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को विकास भवन के सभाकक्ष में किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन उपायुक्त, जिप अध्यक्ष उपाध्यक्ष ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया.

कार्यशाला में उपायुक्त हंसराज सिंह ने कहा कि मनरेगा का उद्देश्य अधिक से अधिक मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराना है. इस योजना को ग्रामसभा तक पहुंचाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया है. उन्होंने 2014-15 की कार्य योजना तैयार करने को कहा. उन्होंने मनरेगा में पारदर्शिता लाने का निर्देश दिया.

उन्होंने कहा कि मनरेगा मजदूर को मात्र 138 रुपये मजदूरी मिलती है. उन्होंने मनरेगा से सभी योजनाओं को जोड़ने की बात कही. उपायुक्त ने कहा कि वनरोपण को इस कार्य से जोड़ने के बाद मनरेगा और सफल होगा. कार्यक्रम में डीडीसी जेजे तिर्की, एसी रामलखन प्रसाद गुप्ता, जिप अध्यक्ष ममता देवी, उपाध्यक्ष देवनंदन साही आदि ने भी अपने विचार रखे. कार्यशाला में पंचायत प्रतिनिधि, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक मनरेगा कर्मी उपस्थित थ़े.

Next Article

Exit mobile version