वार्ड सदस्य पर छेड़खानी करने का आरोप
सिमरिया. बानासाडी पंचायत के वार्ड सदस्य रामनाथ साव उर्फ पोखन साव पर गांव की ही एक नाबालिग ने छेड़खानी का आरोप लगाया है. घटना 17 फरवरी की है़ नाबालिग ने शनिवार को सिमरिया थाना में आवेदन देकर पोखन साव पर कार्रवाई करने की मांग की़ उसने पुलिस को बताया कि वह घर में अकेली थी़ […]
सिमरिया. बानासाडी पंचायत के वार्ड सदस्य रामनाथ साव उर्फ पोखन साव पर गांव की ही एक नाबालिग ने छेड़खानी का आरोप लगाया है. घटना 17 फरवरी की है़ नाबालिग ने शनिवार को सिमरिया थाना में आवेदन देकर पोखन साव पर कार्रवाई करने की मांग की़ उसने पुलिस को बताया कि वह घर में अकेली थी़ इसी दौरान पोखन साव वहां पहुंचे और जबरदस्ती करने लगे. शोर मचाने पर वह भाग गया़ पुलिस मामले की जांच कर रही है़ दूसरी ओर वार्ड सदस्य ने आरोप को गलत बताया है़