कार्यशाला में घरेलू हिंसा पर चर्चा
लावालौंग. पहले पढ़ाई फिर विदाई कार्यक्रम का आयोजन रविवार को उत्क्रमित मवि ठाकुरडीह में किया गया़ इस दौरान बाल विवाह पर रोक, मानव तस्करी, शिक्षा का अधिकार, नशाखोरी व घरेलू हिंसा से संबंधित जानकारी दी गयी़ कार्यशाला में 111 लोगों ने भाग लिया. मौके पर जेआरपी शारदा देवी, प्रशिक्षिका प्रियंका कुमारी, नारी अदालत के सदस्य […]
लावालौंग. पहले पढ़ाई फिर विदाई कार्यक्रम का आयोजन रविवार को उत्क्रमित मवि ठाकुरडीह में किया गया़ इस दौरान बाल विवाह पर रोक, मानव तस्करी, शिक्षा का अधिकार, नशाखोरी व घरेलू हिंसा से संबंधित जानकारी दी गयी़ कार्यशाला में 111 लोगों ने भाग लिया. मौके पर जेआरपी शारदा देवी, प्रशिक्षिका प्रियंका कुमारी, नारी अदालत के सदस्य रेखा देवी, पुष्पा देवी, वार्ड सदस्य अब्दुल रजाक अंसारी, अमरेश गंझू आदि थे. कार्यक्रम का आयोजन उज्ज्वल महिला समाख्या लावालौंग की ओर से किया गया़