महोत्सव संपन्न होते ही बिजली की आंख मिचौनी शुरू
चतरा. इटखोरी महोत्सव समाप्त होते ही जिले में बिजली की आंख मिचौनी शुरू हो गयी़ रविवार को दिन भर बिजली की आंख मिचौनी जारी रही. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई़ सबसे अधिक परेशानी क्रिकेट प्रेमियों को हुई़भारत-दक्षिण अफ्रीका का मैच नहीं देख पाये़ ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की स्थिति और भी दयनीय हो गयी […]
चतरा. इटखोरी महोत्सव समाप्त होते ही जिले में बिजली की आंख मिचौनी शुरू हो गयी़ रविवार को दिन भर बिजली की आंख मिचौनी जारी रही. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई़ सबसे अधिक परेशानी क्रिकेट प्रेमियों को हुई़भारत-दक्षिण अफ्रीका का मैच नहीं देख पाये़ ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की स्थिति और भी दयनीय हो गयी है़ दूसरी ओर कार्यपालक अभियंता ने बताया कि इटखोरी महोत्सव के लिए तीन दिन तक निर्बाध बिजली आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया था़ डीवीसी को राशि उपलब्ध करायी गयी है़ 28 फरवरी को झारखंड विद्युत बोर्ड व डीवीसी के बीच एकरारनामा होने के बाद जिले को पर्याप्त बिजली मिलेगी़