धूल से परेशान लोगों ने रोड जाम किया
फोटो : टंडवा 1 में सड़क जाम करते ग्रामीण़टंडवा. हॉस्पिटल कॉलोनी के समीप रविवार को बाइपास सड़क को लोगों ने घंटों जाम रखा. बाइपास सड़क से दिन-रात वाहनों की हो रही आवाजाही के कारण उड़ती धूल से परेशान होकर लोगों ने रोड जाम किया. लोग सड़क पर पानी का छिड़काव कराने की मांग कर रहे […]
फोटो : टंडवा 1 में सड़क जाम करते ग्रामीण़टंडवा. हॉस्पिटल कॉलोनी के समीप रविवार को बाइपास सड़क को लोगों ने घंटों जाम रखा. बाइपास सड़क से दिन-रात वाहनों की हो रही आवाजाही के कारण उड़ती धूल से परेशान होकर लोगों ने रोड जाम किया. लोग सड़क पर पानी का छिड़काव कराने की मांग कर रहे थे़ इस मौके पर मीना देवी ने बताया कि धूल से हम लोग परेशान हंै़ वहीं सीसीएल प्रबंधन बेपरवाह होकर ट्रांसपोर्टिंग का कार्य करा रहा है़ बाद में ट्रांसपोर्टिंग के अधिकारियों द्वारा पानी छिड़काव करने का आश्वासन देने के बाद लोगों ने दोपहर तीन बजे जाम हटाया गया़ मौके पर उर्मिला देवी, कपूरवा देवी, पूनम देवी, रूपा देवी, महेश साव, दिनेश पासवान, अर्जुन पासवान आदि थे.