पुलिस ने 150 लीटर शराब बहायी
लावालौंग. पुलिस ने साप्ताहिक हाट में शराब विरोधी अभियान चला कर करीब डेढ़ सौ लीटर शराब बहायी़ साथ ही शराब बेचने वालों को चेताया कि अगले बाजार में शराब बेचने पहुंचे, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी़ अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी त्रिभुवन राम ने किया़ उन्होंने बताया कि शराब से क्षेत्र मंे क्राइम बढ़ता […]
लावालौंग. पुलिस ने साप्ताहिक हाट में शराब विरोधी अभियान चला कर करीब डेढ़ सौ लीटर शराब बहायी़ साथ ही शराब बेचने वालों को चेताया कि अगले बाजार में शराब बेचने पहुंचे, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी़ अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी त्रिभुवन राम ने किया़ उन्होंने बताया कि शराब से क्षेत्र मंे क्राइम बढ़ता है़ अपराध रोक ने के लिए शराब पर अंकुश लगाना जरूरी है़