Advertisement
संघरी घाटी में ट्रक व कार की टक्कर में
चतरा : संघरी घाटी में सोमवार को सड़क दुर्घटना में जोगियारा गांव निवासी संतोष प्रसाद सिंह की पत्नी किरण देवी (30 वर्ष) की मौत हो गयी़ जबकि संतोष व उसकी पुत्री निकिता कुमारी व पुत्र अविनाश कु मार घायल हो गय़े इन सभी का इलाज सदर अस्पताल में किया गया़ यह घटना सुबह पांच बजे […]
चतरा : संघरी घाटी में सोमवार को सड़क दुर्घटना में जोगियारा गांव निवासी संतोष प्रसाद सिंह की पत्नी किरण देवी (30 वर्ष) की मौत हो गयी़ जबकि संतोष व उसकी पुत्री निकिता कुमारी व पुत्र अविनाश कु मार घायल हो गय़े इन सभी का इलाज सदर अस्पताल में किया गया़ यह घटना सुबह पांच बजे की है़
जानकारी के अनुसार सभी लोग सेंट्रो कार से हफुआ से अपने घर जोगियारा जा रहे थ़े इस दौरान घाटी के पास कार से पीछे चल रहे एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी़ जिसमें महिला की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी़ घटना से पूरा परिवार समेत गांव वाले मर्माहत है़ सड़क दुर्घटना में दो घायल: सदर प्रखंड के चौरा बार गांव के समीप सोमवार को सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गय़े घायलो में डमडोइया निवासी मो बरकत व मो सलीम शामिल है़ दोनों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement