मुखिया ने तीन पीसीसी पथ का उदघाटन किया
फोटो : पथ का उदघाटन करते मुखिया, सिमरिया 1 में़ सिमरिया. जिरवाखुर्द के मुखिया मनोरंजन सिंह ने मंगलवार को तीन पीसीसी पथ का उदघाटन किया़ पथों का निर्माण मुख्यमंत्री पथ योजना के तहत किया गया. सुखदेव उरांव के घर से बिशुनदेव उरांव के घर तक (3.71 लाख), बेल पेड़ से अगस्त सिंह की दुकान तक […]
फोटो : पथ का उदघाटन करते मुखिया, सिमरिया 1 में़ सिमरिया. जिरवाखुर्द के मुखिया मनोरंजन सिंह ने मंगलवार को तीन पीसीसी पथ का उदघाटन किया़ पथों का निर्माण मुख्यमंत्री पथ योजना के तहत किया गया. सुखदेव उरांव के घर से बिशुनदेव उरांव के घर तक (3.71 लाख), बेल पेड़ से अगस्त सिंह की दुकान तक (2.84 लाख) व राजदेव प्रजापति के घर से मनोज ठाकुर के घर तक (3.41लाख) पथ का निर्माण किया गया है. मुखिया ने कहा कि सड़क से ही गांवों का विकास होगा. योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है़ मौके पर साकेत सिंह, बाढ़ो उरांव, रामधन उरांव, शंकर उरांव, राजन उरांव आदि थे.