कलश यात्रा के साथ शतचंडी महायज्ञ शुरू

फोटो : गिद्धौर 1 में कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु 1 में व विधायक गणेश गंझू 2 में ़ गिद्धौर. मारंगी गांव में मंगलवार को सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ़ कलश यात्रा कौलेश्वरी मंदिर से शुरू हुई. इसमें 401 श्रद्धालु शामिल हुए़ श्रद्धालुओं ने गांव के ही छठ घाट स्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 7:03 PM

फोटो : गिद्धौर 1 में कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु 1 में व विधायक गणेश गंझू 2 में ़ गिद्धौर. मारंगी गांव में मंगलवार को सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ़ कलश यात्रा कौलेश्वरी मंदिर से शुरू हुई. इसमें 401 श्रद्धालु शामिल हुए़ श्रद्धालुओं ने गांव के ही छठ घाट स्थित नदी से कलश में जल भरा. छत्तीसगढ़ से आये आचार्य संत बाबा छोटे सरकार ने पूजा करायी़ कलश यात्रा की अगुआई यज्ञ समिति के अध्यक्ष शत्रुघ्न दांगी, कोषाध्यक्ष रामलखन रजक व सचिव धर्मदेव यादव कर रहे थे़ यज्ञ को सफल बनाने में कमलेश रजक, रोहन रजक, भेखलाल साव, संजय पासवान, अनुज गुप्ता, मुसाफिर दांगी समेत कई अहम भूमिका निभा रहे हैं़ विधायक भी हुए शामिल : कलश यात्रा में सिमरिया विधायक गणेश गंझू भी शामिल हुए़ उन्होंने कहा कि पूजा-पाठ व यज्ञ से मन को शांति तो मिलती है. वातावरण भी शुद्ध होता है़ उन्होंने कहा कि सब के सहयोग से क्षेत्र का विकास करेंगे़ इस मौके पर ग्रामीणों ने विधायक का स्वागत किया़ यज्ञ समारोह में उप प्रमुख सकुर अंसारी, मुखिया महेंद्र दास, विनोद पासवान, कुदूस आलम आदि शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version