पेंशन अदालत में 29 मामले निष्पादित
फोटो़ पेंशन अदालत में सुनवाई करते डीसी 24 सीएच 4 में़ चतरा. उपायुक्त अमित कुमार ने पेंशन आदालत में 29 मामलों का निष्पादन किया़ उन्होंने सभी विभागों में लंबित मामलों को शीघ्र पूरा करने को कहा़ सेवानिवृत्त व मृतक के आश्रितों को शीघ्र भुगतान करने को कहा़ सबसे अधिक लंबित मामला शिक्षा विभाग व पीएचइडी […]
फोटो़ पेंशन अदालत में सुनवाई करते डीसी 24 सीएच 4 में़ चतरा. उपायुक्त अमित कुमार ने पेंशन आदालत में 29 मामलों का निष्पादन किया़ उन्होंने सभी विभागों में लंबित मामलों को शीघ्र पूरा करने को कहा़ सेवानिवृत्त व मृतक के आश्रितों को शीघ्र भुगतान करने को कहा़ सबसे अधिक लंबित मामला शिक्षा विभाग व पीएचइडी में देखा गया़ डीसी ने अगली बैठक के पूर्व इसे निबटाने का निर्देश दिया़ मौके पर डीडीसी मयूख, स्थापना उप समाहर्ता साधना जयपुरियार, डीइओ मुक्ति रानी सिंह, डीएसइ अखिलेश चौधरी, सीएस डॉ एसपी सिंह समेत कई विभाग के पदाधिकारी व सहायक मौजूद थे़