महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकली

फोटो ़ कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु, पत्थलगड्डा 1 में़ पत्थलगड्डा. प्रखंड के बंदरचुंआ गांव में नवनिर्मित मां संतोषी मंदिर में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ बुधवार को कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ़बकुलिया नदी में यज्ञाचार्य सुरेंद्र नााथ शार्म व चेतन शर्मा ने पूजा करायी. यहीं से श्रद्धालुओं ने कलश में जल भरा. कलश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 7:04 PM

फोटो ़ कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु, पत्थलगड्डा 1 में़ पत्थलगड्डा. प्रखंड के बंदरचुंआ गांव में नवनिर्मित मां संतोषी मंदिर में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ बुधवार को कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ़बकुलिया नदी में यज्ञाचार्य सुरेंद्र नााथ शार्म व चेतन शर्मा ने पूजा करायी. यहीं से श्रद्धालुओं ने कलश में जल भरा. कलश यात्रा में 351 महिला व युवतियों ने भाग लिया. मौके पर विधायक गणेश गंझू भी थे़ व्यवसायी संघ ने कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं की लिए शरबत की व्यवस्था की. यज्ञ के पहले दिन बुधवार को मंडप प्रवेश, ब्राह्मण वरण व अग्नि प्रवेश हुआ. शाम में आरती हुई. कार्यक्रम को सफल बनाने में यज्ञ समिति के अध्यक्ष चमारी राम, जिस सदस्य अनीता देवी, मुखिया संगीता सिन्हा, सुग्रीव पांडेय, बीरबल कुमार, प्रमोद कुमार आदि थे.

Next Article

Exit mobile version