होली को लेकर शांति समिति की बैठक

फोटो ़ सिमरिया 1 में शांति समिति की बैठक में उपस्थित बीडीओ व अन्य ़ सिमरिया. थाना परिसर में बुधवार को होली को लेकर शांति समित की बैठक हुई. इस मौके पर होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया़ अध्यक्षता बीडीओ लीना प्रिया ने की.बीडीओ ने लोगों से होली का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 7:04 PM

फोटो ़ सिमरिया 1 में शांति समिति की बैठक में उपस्थित बीडीओ व अन्य ़ सिमरिया. थाना परिसर में बुधवार को होली को लेकर शांति समित की बैठक हुई. इस मौके पर होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया़ अध्यक्षता बीडीओ लीना प्रिया ने की.बीडीओ ने लोगों से होली का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की. थाना प्रभारी अशोक राम ने कहा कि होली के दिन शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने होली के मौके पर दुकानदारों को शराब दुकान बंद रखने क ा निर्देश दिया़ इस मौके पर उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को अबीर लगा कर होली की बधाई दी़ मौके पर उपप्रमुख रोहनी देवी, जिप उपाध्यक्ष देव नंदन साहू, उपप्रमुख बलदेव ठाकुर, उमाशंकर सिंह, अक्षयवट सिंह, दयानिधि सिंह, लखन साहु, गयानाथ पांडेय आदि थे.