जोरी. उउवि घंघरी में बुधवार को प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ अध्यक्षता सीओ जयवर्धन कुमार ने की़ शिविर में वृद्धा पेंशन, दाखिल खारिज व इंदिरा आवास से संबंधित मामले छाये रहे़ दूर-दराज के लोग अपनी समस्या लेकर शिविर में पहुंचे़.
सीओ ने मौके पर कई मामलों का निष्पादन किया़ मौके पर इंस्पेक्टर परशुराम प्रसाद, मुखिया सत्येंद्र प्रसाद सिन्हा, पंसस शिवशंकर यादव आदि थे़ इस मौके पर चलंत चिकित्सालय द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गयी़