17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ घंटे ठप रही कोयले की ढुलाई

टंडवा : आबादी वाली सड़कों पर ट्रांसपोर्टिग कार्य से नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को आम्रपाली से पिपरवार के बीच हो रहे ट्रांसपोर्टिग कार्य को ठप करा दिया़ नौ घंटे तक कोयले की ढुलाई ठप रही़ ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क पर ट्रक व हाइवा चलने से सड़क जजर्र हो गयी है़ वाहनों के चलने […]

टंडवा : आबादी वाली सड़कों पर ट्रांसपोर्टिग कार्य से नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को आम्रपाली से पिपरवार के बीच हो रहे ट्रांसपोर्टिग कार्य को ठप करा दिया़ नौ घंटे तक कोयले की ढुलाई ठप रही़ ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क पर ट्रक व हाइवा चलने से सड़क जजर्र हो गयी है़ वाहनों के चलने से उड़ती धूल से लोग परेशान हैं

ग्रामीणों ने इसी मांग को लेकर एक सप्ताह पूर्व भी रोड जाम किया था़

25 फरवरी तक दिन में नो इंट्री लगाने व सड़क पर पानी का छिड़काव कराने को लेकर डीसी को अल्टीमेट दिया था़ इस पर विचार नहीं किये जाने से ग्रामीणों की नाराजगी बढ़ गयी और ट्रांसपोर्टिग कार्य को ठप करा दिया़ मौके पर झाझर कंपनी के मैनेजर ने सड़क पर पानी का छिड़काव करने व सड़क की मरम्मत का आश्वासन दिया, पर लोग नहीं माऩे बाद में आम्रपाली संचालन कमेटी के लोगों ने रविवार को थाना में बैठक कर समाधान का आश्वासन दिया. इसके बाद लोगों ने जाम हटाया. मौके पर तिलेश्वर साव, महेश महतो, प्रयाग दास,अनिल गुप्ता, नत्थु गुप्ता, किशुन साव, सुभद्रा पासवान, सावित्री देवी, बासमती देवी आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें