कृषक मित्र को हटाने की मांग
चतरा. मंगलवार को डाढ़ा पंचायत सचिवालय में ग्रामीणों की बैठक मुखिया सरिता देवी की अध्यक्षता में हुई़ इस दौरान कृषक मित्र राजू राणा द्वारा केसीसी के नाम पर पैसे लेने का मुद्दा छाया रहा. उसे निष्कासित करने की मांग डीसी से की गयी़ किसानों ने बताया कि कृषि विभाग से मिलने वाला खाद-बीज किसानों को […]
चतरा. मंगलवार को डाढ़ा पंचायत सचिवालय में ग्रामीणों की बैठक मुखिया सरिता देवी की अध्यक्षता में हुई़ इस दौरान कृषक मित्र राजू राणा द्वारा केसीसी के नाम पर पैसे लेने का मुद्दा छाया रहा. उसे निष्कासित करने की मांग डीसी से की गयी़ किसानों ने बताया कि कृषि विभाग से मिलने वाला खाद-बीज किसानों को नहीं देकर राजू बाजारों में बेच देते है़ं