करंट से चार घायल, एक गंभीर

चतरा. मुख्य डाकघर के समीप बुधवार की शाम विकास बस की छत पर चढ़ रहे लोग करंट की चपेट में आने से घायल हो गये़ घायलों में सदर प्रखंड के चिलोय निवासी संदीप कुमार गुप्ता, बस का खलासी पनसलवा निवासी सुधीर पासवान, राजगुरुवा के केदार यादव व सिकिद के देवलाल यादव शामिल है़ं सभी का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2015 8:04 PM

चतरा. मुख्य डाकघर के समीप बुधवार की शाम विकास बस की छत पर चढ़ रहे लोग करंट की चपेट में आने से घायल हो गये़ घायलों में सदर प्रखंड के चिलोय निवासी संदीप कुमार गुप्ता, बस का खलासी पनसलवा निवासी सुधीर पासवान, राजगुरुवा के केदार यादव व सिकिद के देवलाल यादव शामिल है़ं सभी का इलाज सदर अस्पताल में किया गया़ चिकित्सकों ने संदीप की स्थिति गंभीर बतायी़ उक्त सभी बस की छत पर चढ़ रहे थे़ इसी दौरान 11 हजार हाई टेंशन तार की चपेट में आ गये़