गोशाला में नाग-नागिन की प्रतिमा निकली
सिमरिया : प्रखंड के सबानो गांव में चरण राम के गोशाला में नाग–नागिन की प्रतिमा निकली. इसे देखने के लिए बच्चे व महिलाओं की भीड़ जमा हो गयी. वहीं, महिलाएं पूजा–अर्चना करने में लगी हुई हैं. लोग नाग–नागिन को दूध चढ़ा रहे हैं. नाग–नागिन की प्रतिमा रविवार की शाम को निकली थी. चरण राम ने […]
सिमरिया : प्रखंड के सबानो गांव में चरण राम के गोशाला में नाग–नागिन की प्रतिमा निकली. इसे देखने के लिए बच्चे व महिलाओं की भीड़ जमा हो गयी. वहीं, महिलाएं पूजा–अर्चना करने में लगी हुई हैं. लोग नाग–नागिन को दूध चढ़ा रहे हैं. नाग–नागिन की प्रतिमा रविवार की शाम को निकली थी.
चरण राम ने बताया कि वह गोशाला में गाय बांधने गया था. इस दौरान दोनों प्रतिमा नजर आयी. इसकी जानकारी परिवार के सदस्यों व ग्रामीणों को दी गयी.प्रतिमा देखने के लिए सिमरिया, बेलगड़ा, इचाककला सहित अन्य जगहों से लोग आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि सावन में नाग–नागिन की प्रतिमा का निकलना शुभ होता है.