….श्रीरामचरित मानस यज्ञ प्रारंभ
फोटो : हंटरगंज 1 में कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु़ हंटरगंज ़ प्रखंड के तेतरिया गांव में रविवार को पांच दिवसीय श्रीरामचरित मानस यज्ञ सह भगवान शिव व हनुमान का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी़ कलश यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया़ नीलाजन नदी से कलश में जल भर […]
फोटो : हंटरगंज 1 में कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु़ हंटरगंज ़ प्रखंड के तेतरिया गांव में रविवार को पांच दिवसीय श्रीरामचरित मानस यज्ञ सह भगवान शिव व हनुमान का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी़ कलश यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया़ नीलाजन नदी से कलश में जल भर कर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए तेतरिया में नवनिर्मित मंदिर में कलश की स्थापना की़ अयोध्या से आये श्री श्री 108 खलेश्वरी बाबा के नेतृत्व में यज्ञ किया जा रहा है़ प्रत्येक दिन शाम को लक्ष्मीकांत सुमन महाराज द्वारा प्रवचन दिया जा रहा है़ यज्ञ के सफल संचालन में कृष्णा सिंह, संदीप सिंह, रंजीत सिंह, अनिल सिंह, विजय नारायण, अवधेश सिंह समेत अन्य अहम भूमिका निभा रहे हैं़