डीसी ने किया गोदरेज इंटेरियो शो रूम का उदघाटन
फोटो ़ शो-रूम का उदघाटन करते डीसी 10 सीएच 1 में़ चतरा. डीडीसी आवास के समीप मंगलवार को गोदरेज इंटेरियो शो रूम का उदघाटन डीसी अमित कुमार ने किया़ श्री कुमार ने कहा कि अब ग्राहकों को गोदरेज खरीदने के लिए दूसरा शहर नहीं जाना पड़ेगा़ संचालक रूपेश कुमार गुप्ता ने कहा कि रांची, गया […]
फोटो ़ शो-रूम का उदघाटन करते डीसी 10 सीएच 1 में़ चतरा. डीडीसी आवास के समीप मंगलवार को गोदरेज इंटेरियो शो रूम का उदघाटन डीसी अमित कुमार ने किया़ श्री कुमार ने कहा कि अब ग्राहकों को गोदरेज खरीदने के लिए दूसरा शहर नहीं जाना पड़ेगा़ संचालक रूपेश कुमार गुप्ता ने कहा कि रांची, गया व पटना के मूल्य पर चतरा में लोगों को गोदरेज एंटेरियो उपलब्ध कराया जायेगा़ इस मौके पर डीएफओ पीआर नायडू, एके मेहरोत्रा, जिला कृषि पदाधिकारी, डीइओ मुक्ति रानी सिंह, कई बैंक के शाखा प्रबंधक आदि थे.