छात्राओं के नामांकन पर चर्चा
गिद्धौर. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में नये सत्र में छात्राओं के नामांकन को लेकर मंगलवार क ो बैठक हुई. बैठक में विभिन्न विद्यालयों से आयी छात्राओं की सूची पर विचार-विमर्श किया गया़ शेष छात्राओं के नामांकन के लिए सूची जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया़ आवासीय विद्यालय में कुल 60 छात्राओं का नामांकन नये […]
गिद्धौर. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में नये सत्र में छात्राओं के नामांकन को लेकर मंगलवार क ो बैठक हुई. बैठक में विभिन्न विद्यालयों से आयी छात्राओं की सूची पर विचार-विमर्श किया गया़ शेष छात्राओं के नामांकन के लिए सूची जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया़ आवासीय विद्यालय में कुल 60 छात्राओं का नामांकन नये सत्र में किया जाना है़ कक्षा छह में 40 व कक्षा नौ मंे 20 छात्राओं का नामांकन किया जाना है़ बैठक में बीइइओ शिव शंकर प्रसाद अकेला, प्रमुख सुनीता देवी, बीपीओ दीपक मेहरा, देवचरण दांगी आदि थे.