डीलर ने आरोप को बेबुनियाद बताया

लावालौंग. हेडुम की डीलर सुंदरी देवी ने अपने ऊपर लगे आरोप को गलत बताया है़ साथ ही कहा है कि शिकायत करने वाले एक भी कार्डधारी नहीं हैं़ कार्डधारियों को हर माह निर्धारित मूल्य पर ही अनाज दिया जा रहा है़ गांव के कुछ लोग डरा-धमका कर अनाज व केरोसिन की मांग करते हैं़ नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 6:03 PM

लावालौंग. हेडुम की डीलर सुंदरी देवी ने अपने ऊपर लगे आरोप को गलत बताया है़ साथ ही कहा है कि शिकायत करने वाले एक भी कार्डधारी नहीं हैं़ कार्डधारियों को हर माह निर्धारित मूल्य पर ही अनाज दिया जा रहा है़ गांव के कुछ लोग डरा-धमका कर अनाज व केरोसिन की मांग करते हैं़ नहीं देने पर यह आरोप लगाते हैं़