पांच घर ध्वस्त, कई एकड़ फसल नष्ट

कान्हाचट्टी के अरमेदाग व चिल्हिया गांव में मंगलवार की रात हाथियों का उत्पात कान्हाचट्टी : प्रखंड के अरमेदाग व चिल्हिया गांव में मंगलवार की रात जंगली हाथियों ने खूब उत्पात मचाया़ चिल्हिया गांव में हाथियों ने पांच घर को ध्वस्त कर दिया़ घर में रखा अनाज भी खा गये. हाथियों ने कई एकड़ में लगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2015 1:31 AM

कान्हाचट्टी के अरमेदाग व चिल्हिया गांव में मंगलवार की रात हाथियों का उत्पात

कान्हाचट्टी : प्रखंड के अरमेदाग व चिल्हिया गांव में मंगलवार की रात जंगली हाथियों ने खूब उत्पात मचाया़ चिल्हिया गांव में हाथियों ने पांच घर को ध्वस्त कर दिया़ घर में रखा अनाज भी खा गये. हाथियों ने कई एकड़ में लगी गेहूं, चना, अरहर व ईख की फसल को भी रौंद कर बरबाद कर दिया़ बाद में ग्रामीणों ने मशाल जला कर, पटाखे फोड़ कर व ढोल-नगाड़ा बजा कर हाथियों के झुंड को गांव से भगाया़. पांच गांव के करीब पांच सौ ग्रामीण इकट्ठा हुए और हाथियों को भगाया़ ग्रामीण रात भर जगे रह़े
ज्ञात हो कि पिछले तीन दिन से प्रखंड में हाथियों का उत्पात जारी है़ वन विभाग के पदाधिकारियों के उदासीन रवैये से ग्रामीणों में रोष है़ हाथियों ने उक्त गांव के ही गोविंद साव की चहारदीवारी को तोड़ दिया़ वहीं अरमेदाग के कामेश्वर यादव, रामेश्वर यादव, चिल्हिया के अजरुन प्रजापति, जयनंदन प्रसाद, जागेश्वर राणा, भवानी ठाकुर, सुरेश साव, हुलास साव समेत कई लोगों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है़

Next Article

Exit mobile version