कराहते हुए दम तोड़ दिया गुड़िया ने

चतरा : सोमवार को कुंदा प्रखंड की लाली माटी गांव निवासी गुड़िया देवी (35 वर्ष) की मौत हो गयी. उसकी मौत प्रसव पीड़ा व अत्यधिक रक्तस्राव के कारण हुई़ जानकारी के अनुसार गुड़िया का पति अजरुन भुइयां प्रसव के लिए लाली माटी से अपनी पत्नी को साइकिल पर बिठा कर नवादा गांव पहुंचा. वहां सहिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:34 PM

चतरा : सोमवार को कुंदा प्रखंड की लाली माटी गांव निवासी गुड़िया देवी (35 वर्ष) की मौत हो गयी. उसकी मौत प्रसव पीड़ा व अत्यधिक रक्तस्राव के कारण हुई़ जानकारी के अनुसार गुड़िया का पति अजरुन भुइयां प्रसव के लिए लाली माटी से अपनी पत्नी को साइकिल पर बिठा कर नवादा गांव पहुंचा. वहां सहिया से संपर्क किया.

नवादा की सहिया ललिता देवी व उसके पति ने कॉल सेंटर में संपर्क किया. कॉल सेंटर द्वारा संपर्क करने पर सभी ममता वाहन व्यस्त पाये गय़े इसके बाद सहिया ने सिविल सजर्न से मिलकर वाहन की व्यवस्था कराने की बात कही. सीएस ने हॉस्पिटल मैनेजर को तत्काल वाहन की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया.

वाहन व्यवस्था में देरी होने के कारण गुड़िया काफी देर तक जमीन पर पड़ी कराहती रही. इस संबंध में सीएस ने बताया कि गुड़िया को चतरा लाने के लिए वाहन भेजा गया था, लेकिन देर होने के कारण उसकी स्थिति काफी गंभीर हो गयी थी.