24,927 मामले निष्पादित
व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन चतरा : व्यवहार न्यायालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया़ उदघाटन जिला जज जयप्रकाश नारायण पांडेय व डीसी अमित कुमार ने किया़ राष्ट्रीय लोक अदालत में छह बेंचों के माध्यम से 24,927 मामलों का निष्पादन किया गया़ इससे 43 करोड़ सात लाख 29 […]
व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
चतरा : व्यवहार न्यायालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया़ उदघाटन जिला जज जयप्रकाश नारायण पांडेय व डीसी अमित कुमार ने किया़ राष्ट्रीय लोक अदालत में छह बेंचों के माध्यम से 24,927 मामलों का निष्पादन किया गया़ इससे 43 करोड़ सात लाख 29 हजार 552 रुपये राजस्व की वसूली हुई़ मौके पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मो तौफिक अहमद भी थे.
खनन विभाग के 32 मामलों में सबसे अधिक 38 करोड़ 50 लाख 36 हजार 875 रुपये की वसूली हुई़ इसके अलावा बैंक, विद्युत, टेलीफन, नगरपालिका, उपभोक्ता फोरम, भूमि राजस्व, मनरेगा, वाणिज्य कर, प्री लिटिगेशन व कार्यपालिका समेत अन्य विभाग से संबंधित मामलों का निष्पादन किया गया़ पहले बेंच में जिला व अपर सत्र न्यायाधीश श्यामलाल सरोज, अपर लोक अभियोजक दिनेश चंद्रा, अधिवक्ता कृष्णा सिंह, दूसरे बेंच में स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष आरआरपी देव, अधिवक्ता राजेंद्र कुमार चौरसिया, स्वाति प्रसाद, तीसरे बेंच में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी बालकृष्ण तिवारी, सरकारी अधिवक्ता मो इकबाल, अशोक साव, चौथे बेंच में द्वितीय अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संतोष कुमार, अपर लोक अभियोजक मोहन कुमार, अधिवक्ता जयकरण सिंह, पांचवें बेंच में अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी विजय कुमार श्रीवास्तव, अपर लोक अभियोजक गौरी शंकर सिंह, अधिवक्ता स्वेता जायसवाल व छठे बेंच में कार्यपालक दंडाधिकारी मो अनवर हुसैन, अधिवक्ता सुबोध कुमार, किरन कुमार प्रधान आदि शामिल थ़े