14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आम्रपाली कोल परियोजना से डिस्पैच ठप

टंडवा : पुलिस की बढ़ती दबिश के कारण आम्रपाली कोल परियोजना में डिस्पैच का काम पूरी तरह ठप हो गया है़ कोल परियोजना में स्थानीय लोगों ने कोयला उठाव के लिए अपना लोडर लगाया है, लेकिन पुलिस द्वारा कुछ लोडर व अन्य वाहनों को जब्त किया गया है़ इस कारण भय से अन्य लोगों ने […]

टंडवा : पुलिस की बढ़ती दबिश के कारण आम्रपाली कोल परियोजना में डिस्पैच का काम पूरी तरह ठप हो गया है़ कोल परियोजना में स्थानीय लोगों ने कोयला उठाव के लिए अपना लोडर लगाया है, लेकिन पुलिस द्वारा कुछ लोडर व अन्य वाहनों को जब्त किया गया है़ इस कारण भय से अन्य लोगों ने भी अपना-अपना लोडर हटा लिया है़ इस कारण कोयला उठाव व डिस्पैच का काम पूरी तरह ठप हो गया है़ आम्रपाली में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंगलवार को आइआरबी की एक कंपनी फोर्स को उतारा गया.
पुलिस को आशंका है कि कोयला परिवहन व अन्य कार्य में उग्रवादी संगठन के कुछ करीबी रुचि ले रहे हैं़ इसी संदेह को लेकर पुलिस कार्रवाई कर रही है़ एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि कोल परियोजना में भयमुक्त वातावरण बनाना है़ इधर, पुलिस की कार्रवाई के बाद आम्रपाली कोल परियोजना के कांटा घर में वीरानी छा गयी है़
परेशानी बढ़ी : कोल डिस्पैच का काम ठप होने से डीओ होल्डर व ट्रक मालिकों को चिंता सताने लगी है़ डीओ होल्डरों को निर्धारित समय में कोयला का उठाव करना होता है़ उठाव बंद होने से परेशानी बढ़ गयी है़ वहीं प्रखंड के सैकड़ों युवक हाइवा व ट्रक लोन पर लेकर रोजगार से जुड़े हैं़ आम्रपाली से प्रत्येक दिन 10-12 हजार टन कोयला बाहर भेजा जाता है़
उत्पादन शुरू कराया : इधर, उत्पादन कार्य में लगी रेडी कंपनी ने मंगलवार सुबह से उत्पादन कार्य बंद कर दिया था़ बाद में परियोजना पदाधिकारी व पुलिस की पहल के बाद काम शुरू किया गया.
एसडीपीओ से मिले ग्रामीण : आम्रपाली कोल परियोजना के संचालन में हो रही समस्या को लेकर आम्रपाली शांति संचालन समिति के लोगों ने एसडीपीओ अखिलेश वी वरियर से मुलाकात की़ एसडीपीओ ने कहा कि परियोजना संचालन में कानून व्यवस्था का पालन होना चाहिए. लोग समन्वय का कार्य करें. उन्होंने लोगों से गलत लोगों को सहयोग नहीं करने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें