करोड़ों रुपये लैप्स होंगे
चतरा : नगर पर्षद के वार्ड पार्षदों ने विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी पर राशि खर्च नहीं करने का आरोप लगाया है़ वार्ड पार्षदों ने उपायुक्त से इसकी शिकायत की है़ पार्षदों ने कहा कि नगर विकास विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये करोड़ों रुपये ज्यों के त्यों पड़े हैं, जबकि मार्च क्लोजिंग में सिर्फ 10 दिन […]
चतरा : नगर पर्षद के वार्ड पार्षदों ने विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी पर राशि खर्च नहीं करने का आरोप लगाया है़ वार्ड पार्षदों ने उपायुक्त से इसकी शिकायत की है़ पार्षदों ने कहा कि नगर विकास विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये करोड़ों रुपये ज्यों के त्यों पड़े हैं, जबकि मार्च क्लोजिंग में सिर्फ 10 दिन रह गये हैं
ऐसे में राशि खर्च करना मुश्किल है़ राशि लैप्स कर जायेगी़ स्लम बस्ती मद में सात करोड़ 32 लाख, नाली निर्माण में 42 लाख, प्रकाश मद में 18 लाख, विनय भारती पार्क विकास मद में 22 लाख, कार्यालय निर्माण मद में 89 लाख, बस स्टैंड निर्माण में चार करोड़ 32 लाख, पथ निर्माण में 50 लाख, नागरिक सुविधा मद में 40 लाख व डीपीआर मद में 25 लाख रुपये खाते में पड़े हैं़ आवेदन की प्रतिलिपि नगर विभाग के सचिव व नगर विकास मंत्री को भी भेजी गयी है़