जेसीबी से करायी जा रही है सफाई

इटखोरी : चतरा दक्षिणी वन प्रमंडल क्षेत्र के इटखोरी बीट में वन विभाग द्वारा झाड़ियों की कटाई में अनियमितता बरती जा रही है. मनरेगा के निबंधित मजदूरों की जगह जेसीबी मशीन से झाड़ियों की सफाई करायी जा रही है. इटखोरी बीट अंतर्गत जबेर, बेलगड्ढा, लोहरा आदि जंगलों में झाड़ी को साफ किया जा रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 6:30 AM
इटखोरी : चतरा दक्षिणी वन प्रमंडल क्षेत्र के इटखोरी बीट में वन विभाग द्वारा झाड़ियों की कटाई में अनियमितता बरती जा रही है. मनरेगा के निबंधित मजदूरों की जगह जेसीबी मशीन से झाड़ियों की सफाई करायी जा रही है. इटखोरी बीट अंतर्गत जबेर, बेलगड्ढा, लोहरा आदि जंगलों में झाड़ी को साफ किया जा रहा है.
कार्य स्थल पर उपस्थित एक वनरक्षी ने कहा कि वरीय अधिकारी के आदेश पर जेसीबी से काम कराया जा रहा है. इस संबंध में चतरा दक्षिणी वन प्रमंडल के डीएफओ पीआर नायडू से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.

Next Article

Exit mobile version