भाइयों की दीर्घायु की कामना

चतरा : रक्षाबंधन बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांध कर लंबी आयु की कामना की. भाइयों ने भी बहनों को उपहार देकर रक्षा करने का संकल्प लिया. रक्षाबंधन के गीत ये राखी बंधन है ऐसा., भइया मेरे राखी के बंधन को न भुलाना., बहना ने भाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2013 2:39 AM

चतरा : रक्षाबंधन बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांध कर लंबी आयु की कामना की. भाइयों ने भी बहनों को उपहार देकर रक्षा करने का संकल्प लिया.

रक्षाबंधन के गीत ये राखी बंधन है ऐसा., भइया मेरे राखी के बंधन को भुलाना., बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है आदि गीतों से भाईबहन के रिश्ते को ताजा किया. ग्रामीण क्षेत्रों में भी काफी उत्साह देखा गया. नमन बुद्धा बोर्डिग स्कूल में सामूहिक रक्षाबंधन का आयोजन किया गया. विद्यालय की बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांध कर उनके कुशल जीवन की कामना की.

कुंदा : प्रखंड में रक्षाबंधन का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मौके पर बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांध कर मिठाई खिलायी. साथ ही दीर्घ आयु की कामना की. भाइयों ने भी राखी के बदले बहनों को उपहार दिया. जीवन भर बहनों की रक्षा करने का संकल्प लिया. रक्षाबंधन को लेकर सुबह से ही हर्ष उत्साह का माहौल रहा.

गिद्धौर : प्रखंड में रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. बारिश भी भाईबहनों के प्यार के इस त्योहार को फीका नहीं कर सकी.

सिमरिया : रक्षाबंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मौके पर बहन ने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा. बहनों ने मंदिर में जाकर पूजाअर्चना की. साथ ही भगवान से भाइयों की लंबी उम्र की कामना की. भाइयों ने बहनों को हमेशा रक्षा करने की कसमें खायी.

पत्थलगड्डा : बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांध कर लंबी उम्र की कामना की. इस मौके पर बाजार में चहलपहल देखी गयी. प्रखंड के प्रसिद्ध लेंबोइया मंदिर में लोगों की भीड़ सुबह से ही लगी रही. इस मौके पर प्रखंड के विभिन्न मंदिरों में भजनकीर्तन का भी आयोजन किया गया.

हंटरगंज : रक्षाबंधन के मौके पर बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी. भाइयों ने बहनों को रक्षा करने का संकल्प लिया. मंदिरों में पूजाअर्चना भी की गयी.

Next Article

Exit mobile version