आज तक नहीं मिली प्रोतेसाहन राशि
चतरा. आर्थिक जनगणना करने वाले लोगों को आज तक प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है़ वर्ष 2013 में लोगों ने गांव-गांव जाकर आर्थिक जनगणना किया़ जनगणना के बाद तुरंत राशि भुगतान करने की बात कही गयी थी़ जिला अधिकारियों से कई बार मिले व राशि भुगतान की मांग की़ प्रगणक शंकर यादव ने बताया कि डेढ़ […]
चतरा. आर्थिक जनगणना करने वाले लोगों को आज तक प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है़ वर्ष 2013 में लोगों ने गांव-गांव जाकर आर्थिक जनगणना किया़ जनगणना के बाद तुरंत राशि भुगतान करने की बात कही गयी थी़ जिला अधिकारियों से कई बार मिले व राशि भुगतान की मांग की़ प्रगणक शंकर यादव ने बताया कि डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है़ उन्होंने कहा कि अधिकारी दो-तीन दिनों में पैसे मिल जाने की बात कह कर टालते आ रहे है. दूसरी ओर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अमेरिकन रविदास ने बताया कि बिल पास के लिए ट्रेजरी भेजा गया है़ बिल पास होते ही राशि भुगतान कर दी जायेगी़ मांग करने वालों में विलास कुमार, शिवनंदन कुमार, पिंटू कुमार साव, मनोज साव, राजू भारती घनश्याम यादव शामिल है़