विद्यालयों को निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश

प्रतापपुर 2 में, बैठक में उपस्थित बीडीओ, प्रमुख व पंसस़प्रतापपुर ़ पंसस की बैठक मंगलवार को प्रखंड रिसोर्स सेंटर में हुई. अध्यक्षता प्रमुख इंदु देवी ने की़ मौके पर बीडीओ मनोज कुमार समेत कई पंसस उपस्थित थे़ बैठक में प्रखंड के प्राथमिक व मध्य विद्यालय में शिक्षकों की अनुपस्थिति व पठन-पाठन पर चर्चा की गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 5:03 PM

प्रतापपुर 2 में, बैठक में उपस्थित बीडीओ, प्रमुख व पंसस़प्रतापपुर ़ पंसस की बैठक मंगलवार को प्रखंड रिसोर्स सेंटर में हुई. अध्यक्षता प्रमुख इंदु देवी ने की़ मौके पर बीडीओ मनोज कुमार समेत कई पंसस उपस्थित थे़ बैठक में प्रखंड के प्राथमिक व मध्य विद्यालय में शिक्षकों की अनुपस्थिति व पठन-पाठन पर चर्चा की गयी. सदस्यों ने कहा कि शिक्षक महीनों गायब रहते है़ं बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है़ गरीब तबके के बच्चे पढ़ाई से वंचित हो रहे है़ इस पर बीडीओ श्री कुमार ने बीइइओ रामप्रसाद यादव को बीआरपी व सीआरपी के माध्यम से विद्यालयों का निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया़ साथ ही बिरहोर आदिम जनजाति को अनाज वितरण के दौरान बीसीओ को उपस्थित रहने की बात कही़ बैठक में अन्य कई मुद्दों पर भी चर्चा की गयी़ मुखिया चंद्रिका यादव ने बीडीओ से पंसस की बैठक में सदस्यों को भी उपस्थित रहने की मांग की़ मौके पर बीओआइ के शाखा प्रबंधक अरविंद कुमार, पर्यवेक्षिका पंचम घांसी समेत कई पंसस उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version