झांकी में दिखेगा गजराज का आकर्षक रूप

फोटो़ चतरा. रामनवमी में न्यू स्नेही क्लब लाइन मुहल्ला की झांकी इस बार भी लोगों को आकर्षित करेगी़ झांकी में लोगों में हाथी (गजराज) का आकर्षक रूप देखने को मिलेगा़ हाथी के पेट में राम, लक्ष्मण व सीता की प्रतिमा विराजमान रहेगी़ हाथी की दांत में दोनों ओर दो गदा सजा रहेगा़ बीच में बजरंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 4:02 PM

फोटो़ चतरा. रामनवमी में न्यू स्नेही क्लब लाइन मुहल्ला की झांकी इस बार भी लोगों को आकर्षित करेगी़ झांकी में लोगों में हाथी (गजराज) का आकर्षक रूप देखने को मिलेगा़ हाथी के पेट में राम, लक्ष्मण व सीता की प्रतिमा विराजमान रहेगी़ हाथी की दांत में दोनों ओर दो गदा सजा रहेगा़ बीच में बजरंग बली का आकर्षक रूप लोगों का आकर्षण का केंद्र रहेगा़ क्लब के अध्यक्ष प्रमोद साव ने बताया कि कोलकाता के कलाकार तपन घाटी अपने सहयोगियों के साथ झांकी को अंतिम रूप देने में जुटे है़ झांकी निर्माण में लगभग दो लाख रुपये का खर्च होने की संभावना है़ कोलकाता के प्रसिद्ध नागराज ताशा-पार्टी भी जुलूस मंे शामिल होगा. श्री साव ने बताया कि 1972 से लगातार न्यू स्नेही संघ द्वारा झांकी निकाली जा रही है़ जिला प्रशासन द्वारा कई बार पुरस्कृत भी किया गया़ झांकी के निर्माण में क्लब के सभी पदाधिकारी व सदस्य अहम भूमिका निभा रहे है़ं

Next Article

Exit mobile version