ट्रांसफारमर उपलब्ध कराने की मांग की
टंडवा. नीम चौक के बिजली उपभोक्ताओं ने गणेश गंझू को आवेदन देकर 200 केबी ट्रांसफारमर उपलब्ध कराने की मांग की है़ आवेदन में कहा गया है कि उपभोक्ताओं के अनुसार ट्रांसफारमर की क्षमता कम है़ जिससे आये दिन ट्रांसफारमर खराब होते रहता है़ उपभोक्ता चंदा कर उसका मरम्मत कराते है़ मांग करने वालों में उपभोक्ता […]
टंडवा. नीम चौक के बिजली उपभोक्ताओं ने गणेश गंझू को आवेदन देकर 200 केबी ट्रांसफारमर उपलब्ध कराने की मांग की है़ आवेदन में कहा गया है कि उपभोक्ताओं के अनुसार ट्रांसफारमर की क्षमता कम है़ जिससे आये दिन ट्रांसफारमर खराब होते रहता है़ उपभोक्ता चंदा कर उसका मरम्मत कराते है़ मांग करने वालों में उपभोक्ता कमलेश, अनिल, अंबुज, सरोज, सूरज, इंद्रदेव, आनंद समेत सैकड़ों उपभोक्ताओं के हस्ताक्षर है़