महावीरी झंडा से पटा पूरा शहर
25 सीएच 3 में- शहर में लगा महावीरी झंडा. चतरा. जैसे-जैसे रामनवमी करीब आ रहा है. पूरा जिला भक्ति में डूबता जा रहा है़ चारों ओर महावीरी पताका लहरा रहा है़ भक्ति गीतों से वातावरण गूंज रहा है़ शहर के मेन रोड महावीरी पताका से पट गया है़ जगह-जगह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया […]
25 सीएच 3 में- शहर में लगा महावीरी झंडा. चतरा. जैसे-जैसे रामनवमी करीब आ रहा है. पूरा जिला भक्ति में डूबता जा रहा है़ चारों ओर महावीरी पताका लहरा रहा है़ भक्ति गीतों से वातावरण गूंज रहा है़ शहर के मेन रोड महावीरी पताका से पट गया है़ जगह-जगह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है़ हर जगह जय श्रीराम के नारे गूंज रहे है़ रामायण व महाभारत पर आधारित झांकी बनायी जा रही है़ चतरा के अलावा सिमरिया, हंटरगंज, जोरी, प्रतापपुर, इटखोरी, टंडवा, गिद्धौर, मयूरहंड, लावालौंग आदि प्रखंडों में झांकी बड़ी धूमधाम से निकाली जाती है़ झांकी देखने काफी संख्या में लोग पहुंचते है़