व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य
25 सीएच 6 में़ अर्घ्य देती छठव्रती़ चतरा. बुधवार को चैती महा छठ पर्व पर व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. शहर के विभिन्न छठ घाटों में छठ व्रती पूजा-अर्चना के बाद भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया़ शहर के प्रसिद्ध छठ तालाब, कठौतियां मंदिर व हेरु डैम में व्रतियों ने अर्घ्य दिया़ मौके पर […]
25 सीएच 6 में़ अर्घ्य देती छठव्रती़ चतरा. बुधवार को चैती महा छठ पर्व पर व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. शहर के विभिन्न छठ घाटों में छठ व्रती पूजा-अर्चना के बाद भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया़ शहर के प्रसिद्ध छठ तालाब, कठौतियां मंदिर व हेरु डैम में व्रतियों ने अर्घ्य दिया़ मौके पर छठ घाटों में काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे़ गुरुवार को उदयीमान सूर्य के अर्घ्य के बाद चार दिवसीय महा पर्व चैती छठ का समापन होगा. फल वितरण किया: केसरी चौक स्थित हनुमान मंदिर के पास वीर हनुमान भक्त पूजा समिति की ओर से छठ व्रतियों के बीच फल का वितरण किया गया़ वार्ड पार्षद मनोज प्रधान एवं समिति के उमेश प्रसाद, चंदन अग्रवाल, विकास कुमार, इंद्रजीत, रवि आदि ने फल वितरण में अहम भूमिका निभायी़