आदर्श उवि के पूर्ववर्ती छात्रों का मिलन समारोह
खलारी : आदर्श उच्च विद्यालय खलारी में सोमवार को वर्ष 1996 बैच के छात्रों ने मिलन समारोह का आयोजन किया. 18 साल बाद एक बार फिर से स्कूल में मिले लोगों ने अपने पुराने दिनों को खूब याद किया. इस मिलन समारोह वैसे पुराने शिक्षक भी आये थे, जो वर्तमान में इस स्कूल में नहीं […]
खलारी : आदर्श उच्च विद्यालय खलारी में सोमवार को वर्ष 1996 बैच के छात्रों ने मिलन समारोह का आयोजन किया. 18 साल बाद एक बार फिर से स्कूल में मिले लोगों ने अपने पुराने दिनों को खूब याद किया. इस मिलन समारोह वैसे पुराने शिक्षक भी आये थे, जो वर्तमान में इस स्कूल में नहीं हैं.
सभी शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया गया. जिन छात्रों की शादी हो गयी है, वे अपनी पत्नी के साथ आये थे. क्षेत्र में इस तरह का पहला आयोजन था. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फादर मनोज ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से दूसरों को भी सीख लेनी चाहिए. छात्रों को लंबे समय के बाद मिलने का अवसर मिलता है. आपसी रिश्तों में मजबूती आती है. फादर मनोज तथा सभी शिक्षकों ने पूर्ववर्ती छात्रों को इस आयोजन के लिए बधाई दी. कार्यक्रम के आयोजन में पूर्ववर्ती छात्र ऐजेक मैथ्यू की अहम भूमिका रही.
इस मौके पर शिक्षक शैलेंद्र श्रीवास्तव, लुइस कुजूर, रेणु श्रीवास्तव, सरिता मिंज, निर्मला खाका, ग्रेस खलखो, राजकुमार उरांव, सलीम खान, प्रमोद तिग्गा, अनुरंजन तिग्गा, संजय आयन, राजेश रजक, रउफ अंसारी, विजय यादव, ज्योति, परमेंदर, सुबोध प्रसाद, मीना, कैटरीना कुजूर, जयना, गीता कुमारी, पूनम, रीता भेंगरा व गौरी कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे.