जांच के बाद मंईयां सम्मान योजना के 394 आवेदन निरस्त

मंईयां सम्मान योजना से अयोग्य लाभुकों काे हटाया जा रहा है. इसके तहत प्रखंड के विभिन्न गांवों के 394 आवेदकों का आवेदन निरस्त कर दिया गया.

By PRAVEEN | March 29, 2025 10:15 PM

टंडवा. मंईयां सम्मान योजना से अयोग्य लाभुकों काे हटाया जा रहा है. इसके तहत प्रखंड के विभिन्न गांवों के 394 आवेदकों का आवेदन निरस्त कर दिया गया. जानकारी के अनुसार प्रखंड में योजना के तहत 25,590 आवेदन आये थे. जांच के बाद 21,292 आवेदन स्वीकृत किया गया, जबकि 3904 ऑनलाइन आवेदन लंबित पड़े हुए हैं. बीडीओ ने कहा कि लंबित ऑनलाइन आवेदनों में 2,263 की त्रुटि में सुधार कर दिया गया है. शेष 207 लाभुकों का दस्तावेज नहीं मिलने के कारण सुधार नहीं हो पाया है. बताते चलें कि राज्य सरकार ने मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को प्रति माह 2500 दे रही है.

मुखिया संघ की बैठक में आठ प्रस्ताव आये

प्रतापपुर. प्रतापपुर पंचायत सचिवालय में शनिवार को मुखिया संघ की बैठक हुई. अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष रामकेश्वर यादव व संचालन मोनिया मुखिया अमरेश कुमार ने किया. बैठक में आठ प्रस्ताव लाये गये. गर्मी को देखते हुए पीएचडी विभाग से चापानल लगाने, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के बैंक खाता सुधारने, प्रत्येक पंचायत में लेबर बजट के अनुसार ही योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने, सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही 15वीं वित्त की योजनाएं को करने, रोजगार सेवक रोस्टर के अनुसार सभी पंचायत में बैठकर पंचायत के काम निष्पादित करने व सभी सरकारी विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करने का निर्णय लिया गया. बैठक में मुखिया विरेंद्र यादव, मनीष कुमार सिंह, आशीष भारती, सावित्रि देवी, रामजी पासवान, प्रेम कुमार, रविंद्र कुमार राबो, जितेंद्र सार्थक, सुरेंद्र भारती, अविनाश कुमार, उमेश भुईयां व ज्योति कुमार कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है