पीएचसी में भी होगा स्मार्ट कार्डधारियों का इलाज

चतरा : उपायुक्त अमित कुमार ने शनिवार को बैठक कर राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा की़ इस दौरान संचालकों ने बीमा की राशि नहीं मिलने की बात कही़ उपायुक्त ने बताया कि इस संबंध में सरकार को अवगत कराया गया है़ राशि मिलते ही भुगतान कर दिया जायेगा़ डीसी ने बताया कि सदर अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 12:26 PM
चतरा : उपायुक्त अमित कुमार ने शनिवार को बैठक कर राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा की़ इस दौरान संचालकों ने बीमा की राशि नहीं मिलने की बात कही़ उपायुक्त ने बताया कि इस संबंध में सरकार को अवगत कराया गया है़
राशि मिलते ही भुगतान कर दिया जायेगा़ डीसी ने बताया कि सदर अस्पताल व रेफरल अस्पताल के अलावा सभी पीएचसी में आरएसवीवाइ के तहत स्मार्ट कार्डधारियों का इलाज शुरू किया जायेगा़ डीसी ने बताया कि पुन: स्मार्ट कार्ड बनाये जाने का निर्देश सरकार से प्राप्त होते ही कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी़ श्रम विभाग को सिस्टम से कार्य करने को कहा गया़ बैठक में एसडीओ सतीश चंद्रा, सीएस डॉ एसपी सिंह, संजीवनी लाइफ केयर के संचालक ओमप्रकाश पाठक आदि थे.