योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना लक्ष्य : डीडीसी

चतरा : चतरा के नये डीडीसी बिरसाय उरांव ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया़ पूर्व डीडीसी मयूख से उन्होंने प्रभार लिया़ श्री उरांव 32वें बैच के अधिकारी हैं़ इसके पूर्व वे सचिवालय में थ़े श्री उरांव चतरा के 18वें डीडीसी बने. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिले का विकास आम लोगों के सहयोग से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2015 11:58 AM

चतरा : चतरा के नये डीडीसी बिरसाय उरांव ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया़ पूर्व डीडीसी मयूख से उन्होंने प्रभार लिया़ श्री उरांव 32वें बैच के अधिकारी हैं़ इसके पूर्व वे सचिवालय में थ़े श्री उरांव चतरा के 18वें डीडीसी बने. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिले का विकास आम लोगों के सहयोग से करेंग़े मूलभूत समस्याओं का निदान कर लाभुकों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचायेंगे. उन्होंने कहा कि चतरा उग्रवाद प्रभावित जिला है़ उग्रवादी भी विकास चाहते हैं़ विकास कार्यो को धरातल पर उतारने में सभी का सहयोग लेंग़े श्री उरांव ने कहा कि सरकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे. सरकार द्वारा निर्धारित नियमों का पालन किया जायेगा़ मनरेगा जैसी योजनाओं के तहत मनरेगा मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराकर पलायन पर रोक लगायेंग़े पूर्व डीडीसी मयूख ने कहा कि चतरा के लोग काफी मेहनती हैं़ कृषि पर आधारित हैं़ कृषि के क्षेत्र में विकास कर किसानों को लाभ पहुंचायेंगे. डीआरडीए कर्मी के सहयोग से सही ढंग से सभी कार्यों को निबटायेंगे. निपटायें़ उन्होंने बताया कि वे 13 माह तक डीडीसी रहे. इसके पूर्व डेढ़ साल डीएसओ का कार्य किया़

Next Article

Exit mobile version