चतरा : जिले में बिजली की स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा है़ जिले को चार से पांच घंटे ही बिजली मिल रही है. गरमी में बिजली नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है़ वहीं जिले के अधिकारी, सांसद व विधायक इस समस्या के निदान के प्रति गंभीर नहीं दिख रहे हैं.चार माह पूर्व सांसद व विधायक ने बिजली आपूर्ति में सुधार की बात कहते हुए 20 घंटे बिजली उपलब्ध कराये जाने की बात कही थी, लेकिन अब तक उनका वादा खोखला साबित हुआ़ विधायक व सांसद के प्रति लोगों में रोष है़ मंगलवार को दिन भर बिजली गायब रही़ बिजली के अभाव में जिले के कई कुटीर उद्योग धंधे चौपट हो रहे हैं़
वहीं बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ कई जरूरी कार्य प्रभावित हो रहे हैं़ गरमी में लोगों को पेयजल आपूर्ति की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है़ कई लोग बिजली का कनेक्शन कटवा कर सौर ऊर्जा का सहारा ले रहे हैं़ जिलेवासियों ने उपायुक्त से गरमी को देखते हुए बिजली आपूर्ति में सुधार की मांग की़