मगध व आम्रपाली में खनन का कार्य शुरू

टंडवा : मगध व आम्रपाली कोल परियोजना में मंगलवार से काम शुरू हो गया. बारूद की आपूर्ति बंद होने के कारण उक्त परियोजनाओं में काम बंद था. मंगलवार को बारूद की आपूर्ति किये जाने के बाद काम शुरू हो गया. पिछले चार दिनों से बंद मगध कोल परियोजना में मंगलवार से काम शुरू हो गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2015 11:59 AM

टंडवा : मगध व आम्रपाली कोल परियोजना में मंगलवार से काम शुरू हो गया. बारूद की आपूर्ति बंद होने के कारण उक्त परियोजनाओं में काम बंद था. मंगलवार को बारूद की आपूर्ति किये जाने के बाद काम शुरू हो गया.

पिछले चार दिनों से बंद मगध कोल परियोजना में मंगलवार से काम शुरू हो गया है़ बारूद की आपूर्ति नहीं होने के कारण शुक्रवार से मगध परियोजना का कार्य बंद था़ जरूरत के अनुसार 11 टन बारूद की आपूर्ति मगध परियोजना में की गयी़ इसके बाद काम शुरू हुआ. बारूद उपलब्ध कराने के बाद ओबी हटाने का काम कर रही रेडी कंपनी ने राहत की सांस ली है़ काम बंद होने से पिछले चार दिनों में कंपनी को चार लाख रुपये का नुकसान हुआ़ दूसरी तरफ आम्रपाली कोल परियोजना में भी ओबी हटाने का काम शुरू हो गया हैं़ यहां पिछले तीन दिन से बारूद नहीं होने के कारण काम प्रभावित हो रहा था़ आम्रपाली परियोजना में बंद पड़े रोड सेल का काम जल्द शुरू होगा़ परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि कोयले का ऑक्शन हो गया है़ खरीदार जल्दी से पैसा जमा कर सेल आर्डर ले आयें.
नहीं हो रहा समस्या का हल
मगध परियोजना में ओबी हटाने को लेकर बारूद की आपूर्ति कर दी गयी है, लेकिन जमीन संबंधी मामले में एक बार पुन: परियोजना का काम लटक सकता है़ रेडी कंपनी को 65 लाख टन ओबी (मिट्टी) हटाना है़ अब तक कंपनी द्वारा 13 लाख क्यूबिक मीटर ओबी हटाया गया है़ कंपनी के पास 50 हजार क्यूबिक मीटर और ओबी रखने की जगह है. यह काम एक से दो दिन में ही पूरा हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version