सांसद ने सदन में उठायी किसानों की समस्या
चतरा. सांसद सुनील सिंह ने लोकसभा में सोमवार को जिले के किसानों की समस्या को उठाते हुए ओलावृष्टि से हुए नुकसान का आकलन कर मुआवजा देने की मांग की़ वहीं झारखंड में सिंचाई की योजनाओं को स्वीकृत करने समेत कई सुझाव दिये.श्री सिंह ने कहा कि ओलावृष्टि से किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ़ […]
चतरा. सांसद सुनील सिंह ने लोकसभा में सोमवार को जिले के किसानों की समस्या को उठाते हुए ओलावृष्टि से हुए नुकसान का आकलन कर मुआवजा देने की मांग की़ वहीं झारखंड में सिंचाई की योजनाओं को स्वीकृत करने समेत कई सुझाव दिये.श्री सिंह ने कहा कि ओलावृष्टि से किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ़ कई एकड़ फसल बरबाद हो गयी. खासकर चतरा, लातेहार, पलामू व गढ़वा के किसानों को काफी क्षति हुई़ सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे गंभीरता से लेते हुए त्वरित कारवाई करते हुए किसानों को राहत देने हेतु कृषि मंत्रलय को निर्देश दिया़ सांसद ने कहा कि हर बार चतरा के किसान प्रकृति की मार ङोल रहे है़ं यहां के 75 प्रतिशत लोग कृषि पर ही आश्रित है़ं सांसद ने बताया कि पीएम मोदी ने किसानों को हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया है़ चतरा सांसद के निजी सचिव निर्भय ठाकुर ने बताया कि यहां के किसानों को मुआवजा दिलाने के लिए सांसद प्रयासरत है़ं