राज्य समन्वयक ने विद्यालयों का अनुश्रवण किया
पत्थलगड्डा. झारखंड शिक्षा परियोजना रांची के राज्य समन्वयक सचिन कुमार ने पत्थलगड्डा प्रखंड के कई विद्यालयों का अनुश्रवण किया़ विद्यालय चलें, चलायें अभियान के तहत विद्यालयों में आयोजित कार्यक्रम की समीक्षा की़ सबसे पहले वे उमवि नोनगांव पहुंचे़ विद्यालय परिसर में गंदगी देख नाराजगी जतायी. वहीं योजना अनुसार कार्य नहीं कर रहे शिक्षकों को फटकार […]
पत्थलगड्डा. झारखंड शिक्षा परियोजना रांची के राज्य समन्वयक सचिन कुमार ने पत्थलगड्डा प्रखंड के कई विद्यालयों का अनुश्रवण किया़ विद्यालय चलें, चलायें अभियान के तहत विद्यालयों में आयोजित कार्यक्रम की समीक्षा की़ सबसे पहले वे उमवि नोनगांव पहुंचे़ विद्यालय परिसर में गंदगी देख नाराजगी जतायी. वहीं योजना अनुसार कार्य नहीं कर रहे शिक्षकों को फटकार लगायी़ उप्रावि पारडीह में बच्चों की उपस्थिति कम पायी गयी़ एमडीएम भी मीनू के अनुसार नहीं था. वहीं शौचालय का उपयोग नहीं किये जाने पर प्रधानाध्यापक को फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण मांगा़ तीन दिन के अंदर शौचालय चालू कराने का निर्देश दिया़ श्री कुमार ने उमवि तेतरिया में शिक्षकों को विद्यालय का संचालन सही ढंग से करने का निर्देश दिया़ वहीं कस्तूरबा विद्यालय पत्थलगड्डा में बच्चों द्वारा निकाली गयी प्रभात फेरी व शिक्षा पर प्रस्तुत नाटक की सराहना की़ इसके बाद मवि पत्थलगड्डा पहुंचे़ जहां बच्चों को प्रोजेक्टर के माध्यम से स्मार्ट क्लास कराया जा रहा था़ इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिले के कई अन्य विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की शुरुआत की जायेगी़ विद्यालयों में 6-14 वर्ष के बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन कराने का निर्देश दिया़ इस मौके पर एडीपीओ अशोक कुमार रजक भी थे़