अभिभावकों ने डीसी से मिलने का निर्णय लिया
गिद्धौर. बह्मपुर में अभिभावकों की बैठक गुरुवार को बालेश्वर साव की अध्यक्षता में हुई़ बैठक में निजी स्कूलों द्वारा ली जा रही मनमानी फीस पर पाबंदी लगाने को लेकर उपायुक्त से मिलने का निर्णय लिया गया.बैठक में उपस्थित कई अभिभावकों ने कहा कि सरकारी आदेश के बावजूद अभी भी प्राइवेट स्कूल द्वारा री एडमिशन के […]
गिद्धौर. बह्मपुर में अभिभावकों की बैठक गुरुवार को बालेश्वर साव की अध्यक्षता में हुई़ बैठक में निजी स्कूलों द्वारा ली जा रही मनमानी फीस पर पाबंदी लगाने को लेकर उपायुक्त से मिलने का निर्णय लिया गया.बैठक में उपस्थित कई अभिभावकों ने कहा कि सरकारी आदेश के बावजूद अभी भी प्राइवेट स्कूल द्वारा री एडमिशन के नाम पर राशि ली जा रही है.