सचिव ने विद्यालय चलें,चलायें अभियान की समीक्षा की
चतरा. उत्पाद व मद्य निषेध विभाग रांची के सचिव सुनील कुमार सिंह ने शुक्रवार को चतरा व सिमरिया प्रखंड के कई विद्यालयों का अनुश्रवण किया़ विद्यालय चलें, चलायंे अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम की समीक्षा की़ चतरा कस्तूरबा विद्यालय भी गये. विद्यालय में विधि-व्यवस्था को देख कर वार्डेन व विद्यालय प्रबंधन समिति की सराहना की़ […]
चतरा. उत्पाद व मद्य निषेध विभाग रांची के सचिव सुनील कुमार सिंह ने शुक्रवार को चतरा व सिमरिया प्रखंड के कई विद्यालयों का अनुश्रवण किया़ विद्यालय चलें, चलायंे अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम की समीक्षा की़ चतरा कस्तूरबा विद्यालय भी गये. विद्यालय में विधि-व्यवस्था को देख कर वार्डेन व विद्यालय प्रबंधन समिति की सराहना की़ श्री सिंह ने 16-30 अप्रैल तक चलने वाले इस कार्यक्रम के तहत विद्यालय से बाहर रह गये 6-14 वर्ष के बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन कराने का निर्देश दिया़ साथ ही मीनू के अनुसार मध्याह्न भोजन देने को कहा. मौके पर डीएसइ अखिलेश कुमार चौधरी भी उपस्थित थे़