शिव प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ में उमड़ रही भीड़
फ ोटो ़ यज्ञ मंडप का परिक्रमा करते श्रद्धालु, 24 सीएच 3 में़ चतरा. सदर प्रखंड के पाराडीह गांव में आयोजित सात दिवसीय शिव प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है़ महायज्ञ के चौथे दिन शुक्रवार की सुबह यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे़ वहीं शाम में लोग प्रवचन […]
फ ोटो ़ यज्ञ मंडप का परिक्रमा करते श्रद्धालु, 24 सीएच 3 में़ चतरा. सदर प्रखंड के पाराडीह गांव में आयोजित सात दिवसीय शिव प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है़ महायज्ञ के चौथे दिन शुक्रवार की सुबह यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे़ वहीं शाम में लोग प्रवचन सुनने पहुंच रहे हैं. यज्ञ मंडप परिसर में हो रहे हवन से पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है़ सात ही वेद मंत्रोच्चारण से क्षेत्र गुंजायमान हो रहा है़ 27 अप्रैल को पूर्णाहुति व भंडारा के साथ यज्ञ का समापन होगा़ यज्ञ के सफल संचालन में प्रमुख निशा कुमारी, मुखिया चांदो देवी आदि अहम भूमिका निभा रहे हैं़