एक वर्ष बाद 495 विद्यार्थी को मिली साइकिल
प्रभात इंपैक्ट फोटो , साइकिल वितरण करते जिप सदस्य, कुंदा 1 में़ कुंदा. प्रखंड के पांच विद्यालय के 495 छात्र-छात्राओं के बीच शुक्रवार को साइकिल का वितरण किया गया़ वितरण जिप सदस्य पृथ्वी गंझू ने किया़ एक वर्ष के बाद बच्चों को साइकिल दी गयी. उपायुक्त व जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा बीडब्ल्यूओ राजेंद्र राम को […]
प्रभात इंपैक्ट फोटो , साइकिल वितरण करते जिप सदस्य, कुंदा 1 में़ कुंदा. प्रखंड के पांच विद्यालय के 495 छात्र-छात्राओं के बीच शुक्रवार को साइकिल का वितरण किया गया़ वितरण जिप सदस्य पृथ्वी गंझू ने किया़ एक वर्ष के बाद बच्चों को साइकिल दी गयी. उपायुक्त व जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा बीडब्ल्यूओ राजेंद्र राम को फटकार लगाने के बाद साइकिल का वितरण शुरू हुआ. छात्रों की साइकिल लगभग एक वर्ष से प्रखंड कार्यालय के एक कमरे मंे बंद होने से संबंधित खबर प्रभात खबर में प्रकाशित के बाद वितरण प्रारंभ हुआ़ मौके पर बीडीओ जयपाल सोय, मुखिया निरंजन यादव, ज्ञानति देवी आदि थे.