ट्रांसफारमर बेकार, कई गांव अंधेरे में

गिद्धौर. प्रखंड के आधा दर्जन गांवों में बिजली का ट्रांसफारमर जला पड़ा है़ इस कारण लोगों को बिजली की समस्या से जूझना पड़ रहा है़ सलगा, मायाडीह, नयाखाप आदि गांवों में कई माह से ट्रांसफारमर खराब है, लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया. ग्रामीणों ने विभाग से ट्रांसफारमर बदलने की मांग की है़...

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 5:04 PM

गिद्धौर. प्रखंड के आधा दर्जन गांवों में बिजली का ट्रांसफारमर जला पड़ा है़ इस कारण लोगों को बिजली की समस्या से जूझना पड़ रहा है़ सलगा, मायाडीह, नयाखाप आदि गांवों में कई माह से ट्रांसफारमर खराब है, लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया. ग्रामीणों ने विभाग से ट्रांसफारमर बदलने की मांग की है़